रामशंकर कुशवाहा संग सलोनी की हुई सगाई, एक दूसरे को पौधा भेंट कर पर्यावरण बचाने का दिया सन्देश
सांसद, विधायक के अलावा प्रदेश व जिला स्तर के सैकड़ो नेतओं ने पहुंच दी बधाइयाँ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के युवा नेता सह समाजसेवी रामशंकर कुशवाहा की सगाई बीते दिनों शहर के श्याम उत्सव वाटिका में सलोनी कुमारी के साथ संपन्न हुआ। सगाई के दौरान दोनों कपल ने पर्यावरण बचाओ का सन्देश देते दोनों ने हुए एक दूसरे को आम का पौधा भेंट किया। साथ ही उसे पौधरोपण कर सुरक्षा करने का संकल्प लिया।








ज्ञात हो की युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव एवं रोटरी सदस्य रामाशंकर कुशवाहा द्वारा पिछले कई वर्षो से पर्यावरण दिवस और अन्य मौके पर सैकड़ो पौधा लगाते आ रहे है। जिसे आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया है। वही उन्होंने कहा की लगातार हो रहे पेड़ों की कटाई का नतीजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में हर वर्ष तापमान का रिकॉर्ड टूट रहा है। इसलिए सगाई समारोह में आये अपने अतिथियों और परिजनों एवं स्वजनों से हर वर्ष अपने घर में कोई भी ख़ुशी का माहौल हो तो एक पौधा लगाकर उसे पर्यावरण को बढ़ावा देने का सन्देश दिया।



स्व. विश्वनाथ सिंह और राधिका देवी के पुत्र रामशंकर कुशवाहा और रामेश्वर सिंह और सुनीता देवी की पुत्री सलोनी कुमारी के सगाई के मौके पर शहर के अंबेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका में दोनों कपल को आशीर्वाद देने के लिए राजद के सांसद सुधाकर सिंह, माले विधायक अजित कुशवाहा, बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, विधान पार्षद अशोक कुमार पांडेय, अति पिछड़ा आयोग के सदस्य बीरेंद्र कुशवाहा, रोहतड़ युवा राजद अध्यक्ष शिवंत कुशवाहा के अलावा रोटेरियन राजेश केसरी, एस एम साहिल, मनोज वर्मा, निर्मल कुमार सिंह, अधिवक्ता जनार्दन सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, न्यू बक्सर फर्नीचर के प्रोप्राइटर संजय सिंह, काशेश्वर सिंह, अजय मिश्रा, सौरभ तिवारी, ओम जी यादव, जय प्रकाश कुशवाहा समेत अनेको लोगो ने पहुंच दोनों कपल को आशीर्वाद दिए।

