देवेंद्र चौबे द्वारा लिखित पुस्तक पंचकोशी मेला पर पैनल चर्चा का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत त्योहारों तथा मेलों का देश है। दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण एवं बड़ा कुम्भ मेला यूनेस्को की धरोहर के रूप मैं सम्मिलित है। इसी तरह का एक मेला बक्सर क्षेत्र में पंचकोशी मेला के नाम से प्रसिद्ध है। जहा पाँच ऋषि, पाँच गाँव तथा अनेकों अन्य मान्यता को लिए हुए भारतीय ज्ञान का यह मेला सामाजिक जीवंतता का प्रतिक है।








लेखक और ग्रामीण इतिहास में दिलचस्पी रखनेवाले देवेंद्र चौबे की यह पुस्तक पंचकोशी मेला गांवों में बिखरे पड़े सामाजिक ज्ञान को समझने में मदद करती है। IGNCA के जनपदा संपदा विभाग द्वारा शुक्रवार 31 मई को शाम 4 बजे देवेंद्र चौबे द्वारा लिखित पुस्तक पंचकोशी मेला (2021, NBT, दिल्ली) पर ‘समन्वय’ बोर्ड रूम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र समीप वेस्टर्न कोर्ट नई दिल्ली में पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. राकेश सिन्हा (राजनीतिक विचारक और राज्यसभा सांसद); डॉ रमेश चंद्र गौड़ (शिक्षाविद);); डॉ. मणीद्र नाथ ठाकुर (राजनीतिक समाजशास्त्री); डॉ. अखलाक अहमद अहान (कवि), पंकज चतुर्वेदी (लेखक); डॉ. के. अनिल कुमार (आईजीएनसीए) शामिल हुए।




