मुंडन संस्कार के दौरान गंगा में डूब किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के तिलक राय हाता ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार करवाने परिवार की एक 10 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और गोताखोरों के मदद से शव को गंगा नदी से निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी गांव के तारकेश्वर माली के घर से महिलाएं मुंडन संस्कार के लिए गंगा घाट पर स्नान करने पहुंची थीं। स्नान के दौरान सुनील माली की पुत्री रूपा कुमारी स्नान करने के दौरान अचानक गंगा नदी के गहरे पानी में चली गई। किशोरी गंगा नदी में डूब गई। महिलाओं के हल्ला करने पर आसपास मौजूद गोताखोर बच्ची को ढूंढने लगे। काफी प्रयास के बाद किशोरी को पानी से निकाला गया, तबतक किशोरी की मौत हो चुकी थी।







घटना की सूचना मिलते ही सीओ भगवती शंकर पांडेय और तिलक राय हाता थानाध्यक्ष लालबाबू सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की बात कही गई है।

