OTHERS
महावीरी पूजा पर आयोजित घोडा दौड़ प्रतियोगिता में एकता एक्सप्रेस ने मारी बाजी
शरद पूर्णिमा पर जिले के नियाजीपुर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन घोडा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत नियाजीपुर गॉव में महावीर पूजा समिति द्वारा शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव का गुरुवार को अन्तर्राज्जीय घोड़ा दौड़ा प्रतियोगिता के साथ शुभारम्भ हुआ।

पठ्ठा घोडा दौड़ में सैयद फरहान अहमद, नाकंद घोडा दौड़ में हरेंद्र यादव व दो दांत में आमोद का घोडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
सर्वप्रथम घोडा (पठ्ठा) दौड़ शिल्ड प्रतियोगिता में बिहार और उतर प्रदेश से लगभग 70 घोड़े घोड़सवार के साथ शामिल हुए जिसमें सेमि फ़ाइनल में 24 घोड़े पहुंच पाए। जबकि फ़ाइनल में आठ घोड़े पहुंचे जिनका रेस हुआ जिसमे प्रथम सैयद फरहान अहमद (एकता एक्सप्रेस ) रानी कोटी मोतीहारी, सवार मेधु ने शिल्ड पर कब्जा जमाया, वही सैयद फरहान अहमद का ही घोडा सवार जय हिन्द द्वितीय स्थान पर रहे जबकि विवेका पहलवान बिहार केसरी लदमा मोकामा सवार शंभू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने शिल्ड पर कब्जा जमाया।
वही घोडा नाकंद (मध्यम वर्गीय) दौड़ में 10 घोड़े शामिल हुए जिसमें हरेन्दर यादव सवार साधु, ढेकुली बलिया प्रथम स्थान, तारकेश्वर पटेल सवार गोलु सेमरा, गाजीपुर द्वितीय स्थान, रामएकबाल यादव सवार हरेन्दर यादव मिश्रवलीया तृतीय स्थान प्राप्त कर शिल्ड पर कब्जा जमाया।
वही तीसरी प्रतियोगिता दो दांत के घोड़े का रेस हुआ जिसमे 10 घोड़े शामिल हुए जिसमे अमोद प्रियदर्शी सवार नितेश सिवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही संजय सिंह सवार नवीन संकरी रामनगर हसन बाजार द्वितीय स्थान व चरण यादव सवार मकाउ वाराणसी तृतीय स्थान प्राप्त कर शिल्ड पर कब्जा जमाया।
त्रिदिवसीय महोत्सव के उदघाटन समारोह में बतौर अतिथि विवेक पहलवान लदमा मोकामा व सुभाष राय वैशाली,अजय सिंह साथ इटाढ़ी के साथ समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक, सचिव उमाशंकर पाठक, रविशंकर पाठक, अभय शंकर पाठक, डा नवीन शंकर पाठक, मनोज पाठक (मंच संचालक), मार्कण्डेय पाठक, हरेन्दर पाठक, संजय पाठक, जनमेजय पाठक, जगी पाठक, शंभू खरवार , धनजी पाठक, प्यारेलाल प्रसाद, परशुराम पाठक, शुरेन्द्र पाठक, भोला ओझा, कमल सिंह , अभिषेक मिश्रा, गिरिश कुमार राय,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

