भारत सरकार युवाओं के लिए तरह-तरह की योजनाओं पर कार्य कर रही है : अवधेश प्रसाद
एमवी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को महर्षि विश्वमित्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “राष्ट्रीय युवा दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माँ सरस्वती की तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नोडल पदाधिकारी ,एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अवधेश प्रसाद ने किया।











कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा की युवाओं को स्किल डेवलपमेंट, रोजगार सृजन तथा भारत को युवाओं का देश बनाने पर बल दिया गया। जिससे प्रत्येक क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो सके। भारत सरकार युवाओं को ज्यादा महत्व दे रही है तथा उनके लिए तरह-तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिससे, अपनी सहभागिता बढ़ाया तथा इसका लाभ ले सकें। युवाओं को जागरूक व सशक्त बनने पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन ने भी अपना योगदान दिया पीरामल फाउंडेशन की तरफ से विभिन्न प्रकार के स्किल सीखने के ट्रेनिंग की व्यवस्था करने की बात कही तथा युवाओं को इससे लाभ उठाने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम में विशाल कुमार, पूजा कुमारी, सोनम कुमारी, अनु कुमारी, शाहिद समेत 120 विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में डॉ.नवीनशंकर पाठक, डॉ.निशांत कुमार, डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. पंकज, डॉ. श्वेत प्रकाश, डॉ. रवि प्रभात, डॉ. सुजीत कुमार आदि का योगदान रहा।

