POLITICS
भाजपा लीगल सेल के तत्वाधान में मन की बात का 106 वां एपिसोड बूथ संख्या 16,17 पर सुना गया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भाजपा लीगल सेल के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में बूथ संख्या 16,17 पर प्रधानमंत्री की मन की बात का 106 वां एपिसोड सुना गया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा लोकल फार भोकल एवं देसी समानों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया। वही यह भी संदेश दिया गया तथा देशवासियों से अपील किया गया कि आप सभी दीपावली, छठ पूजा में विदेशी समानों, पट्टाखों, द्वीप का इस्तेमाल न करें उसके जगह पर लोकल बने समानों का इस्तेमाल करें। मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव डुमराँव, शशीभूषण राय, मनोरंजन पाठक, सत्यम श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, वैदेही श्रीवास्तव, आकाश राज, इन्द्र देव, प्रकाश, रामकृपाल, मदनमोहन श्रीवास्तव एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।









