पोषण मेला में दस परियोजनाओं से संबंधित स्टॉल लगा किया गया प्रदर्शित
कुपोषण को दूर भगाने के लिए आमजनों में व्यवहारगत परिवर्तन लाना जरूरी : डीएम




न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने नगर भवन में राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के दौरान पोषण मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।
पोषण मेला में जिला अंतर्गत सभी 10 परियोजनाओं द्वारा स्टॉल लगाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली आंगनबाड़ी सेवाओं का प्रदर्शन यथा बक्सर सदर परियोजना द्वारा गोद भराई, राजपुर परियोजना द्वारा अन्नप्राशन, चौसा परियोजना द्वारा ई एलसीसीई कार्यक्रम, डुमरांव परियोजना द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र एवं पोषण वाटिका, नावानगर परियोजना द्वारा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम, इटाढ़ी परियोजना द्वारा श्री अन्न, ब्रह्मपुर परियोजना द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी, चक्की परियोजना द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिमरी परियोजना द्वारा मेरी माटी मेरा देश एवं चौगाई-केसठ परियोजना द्वारा एनीमिया से संबंधित प्रदर्शन किया गया।








जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि कुपोषण को दूर भगाने के लिए आम जनों में व्यवहारगत परिवर्तन लाना जरूरी है। यह व्यवहारगत परिवर्तन लाने में आईसीडीएस एवं अन्य विभाग मिलकर संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अन्नप्राशन एवं गोद भराई कराया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं तथा पुरुषों को पोषण से संबंधित शपथ भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, पोषण अभियान बक्सर जिला मिशन समन्वयक एवं आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रही।




