हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसाई से एक लाख और आभूषण की लूट
घटना सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के टीक पोखर गांव के समीप देर शाम हुई




न्यूज विजन । बक्सर
शुक्रवार की देर शाम जिले के सोनवर्षा ओपी क्षेत्र अंतर्गत टीकटपोखर गांव के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गए। इस दौरान लुटेरों ने एक लाख रुपए के साथ कुछ आभूषण भी लूट लिए है। पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर के स्वर्ण व्यवसायी गोल्टु उर्फ रंजन कुमार बाइक से गांव लौट रहे थे। व्यवसायी टीकपोखर गांव के पास पहुंचे तब घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने एक लाख रुपए और कुछ आभूषण को लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई में जुट गई है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि टीकपोखर गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी की जा रही है।

