गंगा के रास्ते पशु तस्करी कर रहे नौ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगभग तीन दर्जन गोवंश बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को चौसा रानी घाट से गंगा के रास्ते गोवंश की तस्करों को बक्सर पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक गोवंश के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि नाविक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुफस्सिल थाना को सूचना मिली कि गंगा नदी के रास्ते यूपी से गोवंश तस्करी कर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस ने तस्करी कर लाए जा रहे करीब 30 से अधिक गाय, बछड़े और सांड बरामद किया गया। पुलिस और पशु क्रूरता निवारण समिति इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल रविन्द्र पटेल, लव कुमार, कुश कुमार, मिथिलेश कुमार, अनिल यादव, मनोज यादव, कैलाश यादव, राम प्यारे यादव और रामलाल यादव काे गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज भेजने की तैयारी में लगेहै।



तस्करी की सूचना पर पहुंचे एसपीसीए निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मवेशियों को बेहद क्रूरता से लाया गया था, उनके भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। बरामद गौवंश को बक्सर आदर्श गौशाला में भेजा गया है। उन्होंने नौ तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल, सभी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ चल रही है।

