*HAPPY NEW YEAR* 2026 के स्वागत के लिए बक्सर तैयार, गंगा घाट से मंदिरों तक उमंग का रहेगा माहौल


न्यूज़ विज़न। बक्सर
वर्ष 2025 अब कुछ ही घंटों का मेहमान रह गया है, वहीं नव वर्ष 2026 के आगमन को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। बीते साल को अलविदा कहने और नये साल का स्वागत करने के लिए लोगों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बक्सर वासियों के लिए कल-कल बहती मां गंगा का किनारा और रेत का विस्तार हर साल की तरह इस बार भी सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बना हुआ है। नव वर्ष के पहले दिन पिकनिक, सैर-सपाटा और मौज-मस्ती के लिए पूरा शहर तैयार नजर आ रहा है। युवाओं में नये साल को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है। दोस्त और नाते-रिश्तेदारों के साथ साल के पहले दिन को यादगार बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसकी धमक शहर के हर कोने में महसूस की जा सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक केंद्रीय कारा के पास स्थित तीनमुहानी घाट और आसपास के खाली मैदानों में पिकनिक का दौर चलेगा। म्यूजिक सिस्टम पर डांस, स्वादिष्ट व्यंजन और दोस्तों के साथ मस्ती कर नये साल का जश्न मनाया जाएगा। वहीं कई लोगों ने नये साल की शुरुआत धार्मिक आस्था के साथ करने की योजना बनाई है। अलसुबह मंदिरों में पूजा-अर्चना कर, भगवान के चरणों में माथा टेककर नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद पूरे दिन मौज-मस्ती और पिकनिक का सिलसिला चलता रहेगा।
गंगा घाटों के अलावा शहर के विभिन्न पार्कों में भी नव वर्ष के पहले दिन भारी भीड़ रहने की संभावना है। परिवार और बच्चों के साथ लोग पार्कों में घूमने, खेलने और समय बिताने की तैयारी में हैं। कुछ लोग यूपी के उजियार स्थित मंगला भवानी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना के साथ नये साल का स्वागत करेंगे, तो कई परिवार स्टेशन रोड स्थित बाल उद्यान पार्क में बच्चों के साथ आनंद उठाएंगे। कुल मिलाकर, बक्सर शहर नव वर्ष 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। आस्था, उत्साह और उमंग के साथ लोग अपने-अपने अंदाज में नये साल का जश्न मनाने को आतुर हैं।





