बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट ने ई शिक्षाकोष से वेतन भुगतान में देरी पर दिया धरना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट )द्वारा शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में ज़िला में ई शिक्षाकोष से सम्बंधित जिनका वेतन बंद होने और बक्सर तथा राजपुर प्रखंड के शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष नागेंद्र राम ने किया और संचालन ज़िला सचिव नसीम अहमद ने किया।








धरना को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा की वेतन को गंभीरता से ज़िला के पदाधिकारी लें। वही धरना के बीच में ही ज़िला शिक्षा पदाधिकारी शारिक असरफ ने शिष्टमंडल से वार्ता के लिए बुलाये। वार्ता सौहार्द पूर्ण माहौल में हुआ और उन्होंने कहा की यथासाम्भव आपलोग रिपोर्ट जमा कीजिये और तुरंत ही वेतन विमुक्त कर देंगे और अल्लोत्मेंट आते ही बाकी के साथ सारे प्रखंडो के शिक्षकों का वेतन भुगतान हो जायेगा। MACPS के विन्दु पर भी चर्चा की गई उन्होंने कहा की जो शिक्षक आवेदन दे दिए हैं उनको दुबारा जमा नहीं करना है।



धरना में मुख्य रूप से मधुलिका शर्मा, सुनील यादव, हरिबिहारी प्रसाद, सरोज ठाकुर, संजय कुमार राम, जय प्रकाश, विक्रमा राम, मुबारक रजा, हरेंद्र प्रसाद, उमेश ठाकुर, इंद्रासन राम, दिनेश प्रसाद समेत अनेको शिक्षक शामिल हुए।

