जर्जर सड़क निर्माण के लिए चौसा में अनिश्चित कालीन महाधरना आरम्भ
अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सह नगर पंचायत चौसा उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज की अध्यक्षता में चौसा बजरंग मोड़ पर आरम्भ हुआ महाधरना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर सासाराम मुख्य पथ से चौसा नगर पंचायत अंतर्गत लिंक सड़क बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक काफी बदहाल एवं जर्जर हो गयी है।जिसकी मरम्मत एवं नाला निर्माण न होने के विरोध में रविवार से अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सह नगर पंचायत चौसा उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन महाधरना आरम्भ हुआ।








महाधरना को सम्बोधित करते हुए विकास राज ने कहा कि वर्षों से पड़ी जर्जर सड़क जो कि सासाराम बक्सर मुख्य पथ से जुड़ी बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक जर्जर होने से क्षेत्र के लगभग 40 से 50 गाँव के लोगों को रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही कई बार लोगो की ट्रेन भी छूट जाती है। अगर किसी का तबियत खराब हो जाये तो समय से अस्पताल नही पहुच पता। आये दिन सवारी गाड़ियां पलट जाती है जिससे दुर्घटना घटती रहती है। इस समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को ज्ञापन सौपा गया है। सभी जनमानस के साथ और ये धरना तब तक चलेगा जबतक इस परेशानी का समाधान नही निकल जायेगा।



धरना में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्रा, रामबाबू कुमार, विक्की प्रजापति, छोटेलाल चौधरी, अशोक सिंह, गोलू दुबे, शैलेश कुशवाहा, अंजू कुमारी, आनन्द रावत, महेंद्र पांडेय, कन्हैया मालाकार, बब्बन प्रसाद, ठाकुर कानू, दिनेश कुशवाहा, रूपक, अजय साह, अन्नू रॉय, राजू चौबे व विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए जनमानस उपस्थित रहे

