POLITICS

बिहार की राजनीति में गरमाहट के बीच बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री नितीश कुमार, सांसद अश्वनी चौबे संग मंदिर में किया पूजा अर्चना 

मुख्यमंत्री ने सौंदर्यीकरण कार्य के फेज वन का उद्घाटन के साथ किया फेज 2 का शिलान्यास 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के ब्रह्मपुर स्थित बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में शनिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया और मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के फेज टू के तहत होने वाले कार्यों के बारे में इन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने के बाद भी होने वाले इस दौरे से लोगों में काफी चर्चा बना रहा। बाबा ब्रह्मेश्वर धाम पहुंचते ही स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने इन्हें प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया और दोनों साथ मंदिर के अंदर प्रवेश कर पूजा अर्चना किया। और महाआरती में भाग लेने के साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा फेज वन के तहत कराए गए मंदिर सौदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

 

मुख्यमंत्री ने फेज वन का उद्घाटन के साथ ही फेज टू के तहत इस मंदिर में लगने वाले दो गेट, बस स्टैंड, पार्किंग तथा अतिथि गृह निर्माण का शिलान्यास किया। उनके साथ बिहार भाजपा के कद्दावर नेता व केन्द्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी समेत जदयू व भाजपा के कई नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम से राजद समेत गठबंधन के नेताओं ने दूरी बना रखी थी, जो इस बात की तस्दीक कर रही थी कि बिहार में गठबंधन टूट चुका है। सिर्फ इसकी औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री बिना कुछ कहे ही निकल गए। वही केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो रहे है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मैं ही पहली बार इन्हें लेकर यहां आया था और इस बार भी मैं ही लाया हूं। केन्द्रीय मंत्री ने इशारों इशारे में ही कहा कि हो वही जो राम रचि राखा.. केन्द्रीय मंत्री के इस बयान तथा कार्यक्रम में राजद तथा इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के बदले भाजपा नेताओं के शामिल होने से मुख्यमंत्री के बिना कुछ कहे ही लोग यह जान चुके है कि बिहार में फिर से सत्ता परिवर्तन होने वाला है।

 

संत एवं न्यायाधीश रहे साथ

बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तथा शिवगंगा सरोवर के जीर्णोद्धार के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ अंतर्राष्ट्रीय संत व परम पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज, रांची उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉक्टर शिवानंद पाठक, दियरांचल पीठाधीश्वर उद्धव प्रसन्न स्वामी, धर्मेंद्र तिवारी, डुमरांव राजघराने के महाराजा चंद्र विजय सिंह सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे। जिन्हें डीएम अंशुल अग्रवाल ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का प्रतीक चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा, लोक गायक विनय मिश्र एवं लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने अपने गीत संगीत से समा बांध दिया। कार्यक्रम में डीडीसी महेंद्र पाल, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक शंभूनाथ पांडेय, गहौना पंचायत के पूर्व मुखिया कमलदेव ओझा समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button