RELIGION

‘बाबा नगरिया दूर बा जाना जरूर बा’ से गूंजता रहा रामरेखा घाट पथ

न्यूज विजन । बक्सर
सावन की पांचवे सोमवार को बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ पर जलार्पण के लिए रविवार को शहर के रामरेखा घाट पर शिव भक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ी। हर हर महादेव और बोल बम, बाबा नगरिया दूर बा जाना जरूर बा के जयघोष से गूंजते तट से उतरायण वाहिनी गंगा का पावन जल लेकर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से कांवर की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही कांवरियों का अलग अलग जत्था ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ स्थान के लिए पैदल प्रस्थान किया। ब्रह्मपुर के अलावा जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत सोखा धाम और विभिन्न गांव के शिवालयों में भी जलाभिषेक के लिए कावरिए रामरेखा घाट से गंगाजल लेकर रवाना हुए।

रामरेखा घाट से गंगाजल लेते श्रद्धालु

ज्ञात हो कि ब्रह्मपुर के बाबा बरमेश्वर नाथ कांवरियों के लिए सावन में सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन जाता है। रामरेखा घाट से गंगा का जल लेने के बाद कांवरिया बक्सर से 35 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 84 पथ होकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर भी पहुंचते हैं। वही ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर जाने वाले रास्ते एनएच 922 पर समाज सेवियों और राजनीतिक लोगों द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए कैंप लगाया गया था। जहां पेयजल, शरबत के अलावा फर्स्ट एड की व्यवस्था और आराम करने की व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button