बक्सर विधानसभा क्षेत्र से अंतिम दिन कुल नौ प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा, 21 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल



न्यूज विजन। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन कुल नौ प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय समर्थकों और कार्यकर्ताओं से गुलजार रहा। सुबह दस बजे से ही अनुमंडल कार्यालय के पास समर्थक और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी। वहां मौजूद दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भीड़ को बैरिकेडिंग के पास ही रोक दें रहे थे।नामांकन के अंतिम दिन बक्सर विधानसभा 200 से कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।








निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, अमरेंद्र पांडेय निर्दलीय, विश्वामित्र कहार निर्दलीय, भारतीय जनता पार्टी से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र, किसान समाज पार्टी (एस) से पंकज कुमार पाण्डेय, प्रमोद मिश्रा निर्दलीय, नीतू सिंह निर्दलीय, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी से सुरेन्द्र कुमार सिंह और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से धर्मेन्द्र राम ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।




अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर विधानसभा क्षेत्र से कुल इक्कीस प्रत्याशी चुनावी समर में किस्रमत आजमा रहे हैं। बता दें कि 14 अक्टूबर को 1 प्रत्याशी ने नामांकन किया था। वहीं 15 अक्टूबर को 3, 16 अक्टूबर को 8 और 17 अक्टूबर को 9 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इस तरह से 21 प्रत्याशी बक्सर विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोकेंगे।

