बक्सर के यमुना चौक गुप्ता ड्रेसेज पर आया उलेन कपड़ों पर भारी छूट, उमड़ी भीड़




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कड़ाके की ठंड ऊलेन बाजार के लिए राहत भरी होती है। इससे कारोबार को बल मिलता है। सामान्य तौर पर इस समय ऑफर नहीं दिया जाता। इस बार इसका उल्टा हो रहा है। क्योंकि ठंड बहुत ज्यादा नहीं पड़ने को लेकर शहर के यमुना चौक स्थित गुप्ता ड्रेसेज पर उलेन कपड़ो पर 15 जनवरी तक महासेल लग गया है। जिसमे 50 प्रतिशत तक उलेन कपड़ो पर भरी छूट दी जा रही है।











कपडा व्यवसायियों को अच्छे कारोबार होने की उम्मीद थी। लेकिन कारोबारी मौसम को देखते हुए जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। ऐसे में कारोबारी चाहते हैं कि उनके कपड़े समय रहते निकल जाएं। मुनाफा कम भी हो, लेकिन उनकी पूंजी नहीं फंसे। जाड़े से राहत के लिए स्वेटर चलन रहा है लेकिन अब युवा वर्ग जैकेट को तरजीह दे रहा है। इनर वियर का भी उपयोग तेजी से बढा है। साल की जगह कार्डिगन की बिक्री में तेजी देखी जा रही है। बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में कारोबार में ज्यादा उछाल देखने को मिला क्योंकि धूप नहीं निकली।
गुप्ता ड्रेसज के प्रोप्राइटर चंदन गुप्ता ने बताया की अब लग्न का समय आ रहा है उलेन की बिक्री बहुत अच्छी नहीं रही जिससे जो भी बचा हुआ माल है निकाल अब आगे का बिजनेस देखा जाय भले ही कुछ लॉस हो कपडा फसे नहीं। उन्होंने बताया की हमारे यहाँ साल पर साल फ्री, उलेन हुड्डी पर हुड्डी फ्री, उलेन स्टाल पर स्टाल फ्री, कार्डिगन पर कार्डिगन फ्री, जैकेट पर जैकेट फ्री, ऊलेन स्वेटर पर स्वेटर फ्री, बच्चो के जैकेट पर जैकेट फ्री, ऊलेन कुर्ती पर कुर्ती फ्री के अलावा सभी उलेन वस्त्रों पर 50 प्रतिशत तक फ्री ऑफर आगामी 15 जनवरी तक दिया जा रहा है।

