मतदान से नागरिकों को अपनी सरकार बनाए रखने में मदद मिलती है : याज्ञवल्क्य शुक्ल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के मानस सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय और संचालन नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत गाकर पूजा कुमारी ने किया।








कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि मतदान से नागरिकों को अपनी सरकार में अधिक शामिल होने और उसे जवाबदेह बनाए रखने में मदद मिलती है। मतदान करने के लिए आपको विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। मतदान के अलावा, कुछ कानून भी हैं जो दुनिया भर में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करते हैं। वही विभाग प्रमुख प्रो. यशवंत कुमार ने कहा कि मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। मतदान राजनेताओं को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाए रखने में मदद करता है और हमारे लोकतंत्र के लिए रूपरेखा तैयार करता है। वही जिला प्रमुख प्रो. भरत चौबे ने सभी छात्र छात्राओं सें मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अपने घर मोहल्ले और गांव के बुजुर्ग और दिव्यांग को मतदान केंद्र तक ले जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराए। अगले वक्ता जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि अभाविप बक्सर जिला में मतदान बढ़ाने के लिए बक्सर के सभी प्रखंड सभी पंचायत गांव-गांव जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलायेगी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने किया।



कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष प्रो. रवि प्रभात, पूर्व कार्यकर्ता विवेक सिंह, त्रिभुवन पांडेय, गजेंद्र कुमार, विराज सिंह, सदानंद पाण्डेय, विवेकानंद पांडेय, गोल्डी कुमारी, अंशिका सिंह, पूनम सिंह, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, राहुल कुमार, आदित्य सिंह, राजीव पाण्डेय, अभिनव पांडेय, सौरभ यादव, मनिष सिंह, प्रियांशु शुभम, धीरज गुप्ता, अमरेंद्र मिश्र, विक्की पांडेय, सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से छात्र युवा उपस्थित रहे।

