बक्सर का हर मतदाता लोकतंत्र का बनें डॉल्फिन
जिला मैस्कॉट एवं जिला स्वीप लोगों का किया गया अनावरण



न्यूज विजन। बक्सर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा स्वीप नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला मैस्कॉट एवं जिला स्वीप के लोगों का अनावरण किया। इस अवसर पर जिला मैस्कॉट के रूप में “डॉल्फिन” को केंद्र में रखा गया है।








डॉल्फिन, जो बुद्धिमत्ता, जागरूकता और स्वच्छता की प्रतीक मानी जाती है, उसी प्रकार मतदाता जागरूकता का भी प्रतीक बनती है। वह संदेश देती है कि जैसे गंगा की डॉल्फिन स्वच्छ जल की पहचान है, वैसे ही जागरूक मतदाता सशक्त लोकतंत्र की पहचान है। जिले के स्वीप लोगो में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को प्रमुखता से दर्शाया गया है, जो लोकतंत्र के इस पर्व में सभी नागरिकों की सहभागिता का संदेश देता है।




इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करना, मतदान को एक उत्सव की तरह मनाना, और युवाओं, महिलाओं व प्रथम मतदाताओं को सक्रिय रूप से जोड़ना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बक्सर का हर मतदाता लोकतंत्र की डॉल्फिन बनें। जागरूक, सजग और जिम्मेदार बनें।

