फोटो में देंखे छठ : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था का महापर्व छठ हुआ सम्पन्न




न्यूज़ विज़न। बक्सर

लोकआस्था-सूर्याेपासना का तीन दिवसीय महापर्व बक्सर नगर सहित संपूर्ण जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हो गया। छठ महापर्व को लेकर संपूर्ण शहर भक्ति के माहौल में डूबा रहा। शहर में चारों ओर छठ मैया के गीतों की धुन सुनाई देती रही। शहर के गंगा नदी के तट पर रामरेखा घाट, नाथ घाट समेत अन्य सभी घाटों पर मनोरम दृश्य देखने को मिला। जहां लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।
















गंगा में खड़े होकर व्रतियों ने सूर्योदय का किया इंतजार, लालिमा दिखने के साथ दिया अर्घ्य
सोमवार को सुबह घाटों पर सूर्य की लालिमा दिखने से पहले ही व्रती एवं श्रद्धालु गंगा में खड़े होकर सूर्योदय का इन्तजार किये वही सूर्य की लालिमा दिखने के साथ ही व्रतियों के चेहरे पर प्रसन्नता झलकने लगी। जिसके बाद से अर्घ्य देने की प्रक्रिया आरमभ हुआ। व्रती के जल से निकलने के बाद लोगों ने उनके पांव छुए। आशिष प्राप्त किया। इस दौरान व्रतियों ने पुरूषों को टीका लगाया तथा महिलाओं की मांग में सिंदूर दिया तथा उनके सुहाग की दीघार्यु होने की प्रार्थना की। अर्घ्य देने के बाद लोगों में प्रसाद प्राप्त करने की होड़ लग गई। लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और व्रती से आशीष लिया। छठ पूजा को लेकर शहर में प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई थी। प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।



गंगा नदी में जिला प्रशाशन मुस्तैद रहा वोट से प्रशासन के कई बड़े अधिकारी निगरानी करते रहे। और श्रद्धालुओं और व्रतियों को ब्राकेटिंग के अंदर ही रहकर भगवन भास्कर की आराधना करने को कहते रहे। वही लगातार नप पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाई।

केंद्रीय मंत्री ने स्टीमर से भ्रमण कर व्रतियों से माँगा आशीर्वाद
केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्वनी चौबे ने स्टीमर से भ्रमण किये और गंगा किनारे छठ कर रहे व्रतियों से आशीर्वाद माँगा। वही सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने भी स्टीमर ने भ्रमण कर व्रतियों से आशीर्वाद माँगा। इसके अलावा नगर परिषद् सभापति कमरून निशा फरीदी और उप सभापति प्रतिनिधि रामजी सिंह ने भी स्टीमर से भ्रमण कर व्रतियों से आशीर्वाद माँगा।

शहर के विभिन्न जगहों पर रखी गयी थी भगवान भास्कर की प्रतिमा
महापर्व को लेकर शहर के रामरेखा घाट, गोला घाट व अम्बेदकर घाट पर भगवन भास्कर की अद्भुत प्रतिमा रख पूजा समितियों द्वारा पूजा अर्चना किया गया। वही सुबह में व्रतियों के लिए आम का दातुन और अर्घ्य के लिए गाय के दूध का वितरण किया गया।

परिवार के सदस्यों के साथ सेल्फी लेते रहे बच्चे बच्चियां
शहर के रामरेखा घाट व नाथ घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा में अर्घ्य के साथ अपने परिवार के सदस्यों द्वारा सुपला लेकर माँ और अन्य सदस्यों के साथ बच्चे बच्चियों द्वारा सेल्फी का दौर चलता रहा।

