फाउंडेशन स्कूल की छात्राओं के लिए “प्रोजेक्ट पवित्रा” के तहत दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
छात्राओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षिका वर्षा पांडे ने बताया अनेकों टिप्स
न्यूज़ विज़न। बक्सर
फाउंडेशन स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम रखने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण का आयोजन करते आया है। इसी कड़ी में 20 और 22 अगस्त को आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में वरिष्ठ प्रशिक्षिका वर्षा पांडे द्वारा विद्यालय की कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के व्यक्तिगत स्वच्छता तथा उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर “प्रोजेक्ट पवित्रा” नामक दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट पवित्रा, स्वास्थ्य प्रबंधन के तरीकों, व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में लड़कियों के ज्ञान में सुधार और उनके अव्यक्त प्रश्नों का उत्तर देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने पर जानकारी प्रदान करता है।
प्रोजेक्ट पवित्रा कार्यक्रम महिला स्वास्थ्य से जुड़ी गलत धारणाओं को भी दूर करता है। इस प्रशिक्षण में छात्राओं को उनके दैनिक जीवन में आने वाली स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों और उनके उचित समाधानों के विषय में विस्तार से बताया गया। छात्राओं को यह भी बताया गया कि किस प्रकार से नियमित योग के द्वारा वे अपने शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को उच्च स्तरीय बना सकते हैं। महिलाओं को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के विषय में विस्तार से बताते हुए वर्षा पांडे ने छात्राओं के प्रश्नों को भी बहुत ही अच्छे प्रकार से सुना और उनका समाधान बताया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में विद्यालय की वरीय शिक्षिका मीना श्रीवास्तव और वंदना मैडम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। छात्राओं को दिए गए इस प्रशिक्षण द्वारा उनका जीवन उत्तम हो इस संकल्प के साथ यह सत्र समाप्त हुआ। विद्यालय के अकादमी एक्सीलेंस हेड डॉक्टर एस के दुबे ने प्रशिक्षिका वर्षा पांडेय को धन्यवाद ज्ञापन दिया और छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर नियमित कार्यशाला कराने की बात कही ।