प्रशासन ने जब्त किया साउंड बॉक्स, ढाई घंटे तक अँधेरे में डूबा रहा ज्योति चौक
डीजे संचालक से बॉन्ड भरवा छोड़े जाने के बाद रात्रि नौ बजे बहाल हुयी रौशनी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर नवयुवक छात्र संघ दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में लगे बड़े बड़े चार साउंड बॉक्स को जिला प्रशासन द्वारा जब्त कर लिए जाने के बाद पूजा समिति द्वारा लाइट बंद कर सड़क जाम कर विरोध किया गया।











सड़क जाम किये जाने के बाद डीएसपी धीरज कुमार ने पहुंच समझा बुझाकर जाम हटवा दिया। जिसके पश्चात पूजा कमिटी द्वारा बॉक्स वापस मिलने की मांग को लेकर ज्योति प्रकाश चौक के आसपास की लाइटें बंद कर दी गयी। लगभग ढाई घंटे के बाद नगर थाना द्वारा डीजे संचालक से बांड भरवा बॉक्स छोड़ दिया गया। इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक पूरा ज्योति प्रकाश चौक अँधेरे में डूबा रहा। थनाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया की ज्योति चौक पर तेज साउंड में डीजे बजाय जा रहा था। जिसे बंद करवाकर जब्त कर लिया गया और डीजे संचालक से बॉन्ड भरवा छोड़ दिया गया।

