सरस्वती पूजा एवं शबे बारात को विधि व्यवस्था संधारण हेतु एसडीएम ने की शांति समिति की बैठक
डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के कार्यालय कक्ष में आगामी सरस्वती पूजा एवं 13-14 फ़रवरी की रात्रि को शबे बरात के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, अंचल अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।








बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने जानकारी दिया कि 3 फरवरी को सरस्वती पूजा की जाएगी एवं 5 फरवरी 2024 को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि नगर में झूलते विद्युत के तारों एवं जर्जर तारों की मरम्मती करेंगे एवं विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि नगर की साफ-सफाई का आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम विसर्जन स्थल का निर्माण भी कर लेंगे। सरस्वती पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के समय विधि व्यवस्था संधारण एवं डीजे बजाने पर रोक लगाने से संबंधी विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को दिया गया। इस विषय पर सभी गणमान्य व्यक्तियों से मंतव्य प्राप्त किया गया।



दो समुदायों के पर्व अगले माह होने के कारण दोनों समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन एवं वीडियोग्राफी का निर्देश दिया गया। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया। निर्देश दिया गया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी थानाध्यक्षों और अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध BNSS की धारा 126 के तहत बॉन्ड डाउन की कार्रवाई करेंगे। त्योहार के अवसर पर डीजे का प्रयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि निरोधात्मक कार्रवाई में किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा।

