आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षिका राधिका देवी एवं श्रद्धा राय का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को शहर गजाधरगंज वार्ड 21 स्थित आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में सेवानिवृत्ति शिक्षिका राधिका देवी एवं श्रद्धा राय की विदाई सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम अवतार पांडे की अध्यक्षता में किया गया। विदाई सह सम्मान समारोह में आये सेवानिवृत्त शिक्षकों और अतिथियों को प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद ठाकुर और गौरव कुमार द्वारा अंगवस्त्र और माला पहनकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जाने माने शायर सह उद्घोषक साबित रोहतास्वी ने किया।











सम्मान समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष अंजू सिंह के साथ जिले के सम्मानित सेवानिवृत्ति एवं कार्यरत शिक्षक ओम प्रकाश केशरी पवन नंदन, गणेश उपाध्याय, अखिलेश्वर सिंह, पूर्व नप अध्यक्षा मीना सिंह, उमाशंकर सिंह, धनंजय मिश्रा, अजय सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सुरेश कुमार, सत्येंद्र रजक समेत अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। विद्यालय के शिक्षक अजय पाल, योगेंद्र तिवारी, एकता त्रिवेदी, उषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, जानकी कुमारी, सरोज, सोनी, रुचि, निकहत तबस्सुम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा की शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता यह एक जीवन का एक पड़ाव होता है फिर यहां से दूसरी पारी आरंभ हो जाता है। सम्मान समारोह में आये अतिथियों और शिक्षकों का समाजसेवी रमाशंकर कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया। अंत में अध्यक्ष के अभिभाषण और प्रीतिभोज में शामिल होकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों ने सम्मान समारोह को आनंद उठाया एवं जमकर तारीफ किये।

