रेडक्रास सोसायटी परिसर में सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने फहराया तिरंगा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बक्सर जिले के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता की ढेर सारी बधाइयाँ दी गयी।









डॉ श्रवण तिवारी ने ध्वजारोहण के पश्चात कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी मानव धर्म और देश धर्म में हमेशा तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, डॉक्टर सी एम सिंह, आपदा प्रभारी राजीव सिंह, राज्य प्रतिनिधि सचिन कुमार राय एवं ओम जी यादव, रेड क्रॉस के सदस्य मनोज राय, अविनाश जयसवाल, सुमित मानसिंहका, सत्यदेव प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, दौलत चंद गुप्ता, एम आलम बुलबुल, जमाल जी, इफ्तिखार अहमद, डॉ अनिल सिंह, नियमतुला फरीदी एवं बीजेपी कांग्रेस एवं राजद के जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं बक्सर के प्रबुद्ध जनता उपस्थित रहे।







