नवानगर बजाज एजेंसी के मालिक विजेंद्र यादव की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने मार डाला एक की हालत गंभीर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नवानगर बजाज एजेंसी के मालिक सह पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र यादव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। वही घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीनो अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान पिटाई से दो अपराधियों की मौत ही मौके पर मौत हो गई जबकि एक अपराधी की स्थिति गंभीर स्थिति में नोखा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नवानगर में बजाज बाइक की एजेंसी सके मालिक विजेंद्र यादव रोहतास जिले का सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमगंज रोड में चल रहे अपने भवन निर्माण कार्य देखने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे हैं अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीण में अपराधियों की जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से दो अपराधियों की मौत मौके पर ही हो गई। वही एक अपराधी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी अपराधी आरा जिले के पीरों थाना क्षेत्र के ज्ञान टोला का अजीत कुमार है। पुलिस अपराधी को हिरासत में लेकर इलाज करा रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर मामले को संभालने का प्रयास में जुटी हुई है।

