नप अध्यक्षा व ई ओ से पेयजल की समस्या जूझ रही महिला करने लगी मिन्नते, हमनी के कुछ नाही चाही बस पानी दिला दीही




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरून निशा और ईओ प्रेम स्वरूपम कार्यालय के कर्मियों के साथ नगर के पांडेपट्टी वार्ड संख्या 10 और 11 में पहुंची। दोनों वार्ड नगर परिषद का विस्तारित क्षेत्र है। वहां पहुंचते ही एक बुजुर्ग महिला ईओ व मुख्य पार्षद से मुखातिब हुई। महिला ने कहा ए मैडम हमनी के कुछ ना चाही। जलमीनार में खराबी आ गइला से पानी नइखे मिलत, पानी चालू करा दी। नहाइल, धाेवल ताे छाेड़ी पिये खातिर भी पानी नइखे मिलत। ईओ ने बंद पड़े जलमीनार को चालू कराने में आ रही समस्या से अवगत कराने व उचित कार्रवाई करने का निर्देश सफाई निरीक्षक को दिया।
पार्षद व जनता ने वार्ड की समस्याओं से कराया अवगत








निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद राहुल यादव व दिलीप कुमार के अलावा जनता ने ईओ व मुख्य पार्षद को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गैर मजरुआ, बिहार सरकार की भूमि, नाला, रास्ता पर लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है। इससे जहां सड़क सिकुड़ गई है। वहीं नाले के पानी का बहाव भी अवरूद्ध हो रहा है। ईओ ने समस्या के निदान के लिए उक्त वार्ड में मापी कराकर कब्जा हटाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
5 तालाब और 10 कुआं का होगा जीर्णोद्धार



भ्रमण के दौरान उक्त दोनों वार्डों में अवस्थित 5 तालाबों का मापी तथा लगभग 10 कुओं का भौतिक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश ईओ ने अमीन को दिया। उन्होंने कहा कि मापी और भौतिक जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कुआं और तालाबों का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। इसके साथ हीं अमीन को दोनों वार्डों में अवस्थित सभी सरकारी भूमि को चिन्हित कर मापी करने का निर्देश दिया गया, ताकि वहां सामुदायिक भवन, पार्क, पुस्तकालय आदि का निर्माण कराया जा सके। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, प्रधान सहायक यशवंत सिंह, सफाई निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, नवीन कुमार पांडेय मौजूद थे।

