धारा प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आकर युवक की मौत
अहले सुबह लघुशंका करने के दौरान हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केसठ गांव के वार्ड 3 में रविवार की सुबह धारा प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मच गया है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नावानगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र वीपी कुमार अहले सुबह लघुशंका करने गया था तभी वह सर्विस तार की चपेट में आ गया। और अचेत होकर गिर गया जिसे देख आनन फानन में परिजन उसे उठा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली घर में कोहराम मचा गया। पूरे दिन पीड़ित परिवार के रोने की चित्कार सुनाई दे रही थी। मृतक पांच भाईयों में चौथे नंबर पर था, जो अण्डे की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था।



ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना नावानगर थाना अध्यक्ष डॉ नंदू कुमार को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है। वही पंचायत मुखिया ने बिजली जेई से बात कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। घटना के बाद मृतक की मां असरीफ देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

