नगर भवन पार्क में मारपीट के दौरान चली गोली, पिस्टल व कारतूस बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन पार्क में दोपहर बाद लगभग तीन बजे दो गुट के युवक आपस में भीड़ गये। इस दौरान दोनों पक्षों में लात घूंसा हुआ इसी बिच एक पक्ष के युवा ने गोली चला दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष के युवक वहां से भाग गए। इसी बिच किसी ने मारपीट करते हुए वीडिओ बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल भी कर दिया।











घटना की सुचना नगर भवन के कर्मियों द्वारा नगर थाना को दी गयी जिसके तुरंत बाद डीएसपी धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, डीआईओ प्रभारी युसूफ अंसारी सदलबल नगर भवन पार्क पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसी दौरान शशांक शेखर नमक युवक पहुंचा और मारपीट करने वाले दूसरे गुट के युवक का रिवाल्वर पुलिस को दिया और बताया की रवि यादव द्वारा गोली चलाने के बाद भाग रहा था इसी दौरान उसका पिस्टल गिर गया था। जिसे हमने उठा लिया और उसने बताया की तीन राउंड फायरिंग भी किया गया है। वही पिस्टल में तीन गोली भी मिला। शशांक ने बताया की तीन दिन पूर्व नगर भवन पार्क में मेरे छोटे भाई के साथ मारपीट हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए अन्य युवको के साथ मिलकर आज पुनः उसे मारने के लिए आये हुए थे।
इस सम्बन्ध में डीएसपी धीरज कुमार ने कहा की गोली चलने की सुचना मिलने पर हमलोग पहुंचे थे। पूछताछ की गयी लेकिन पार्क से कुछ बरामद नहीं हुआ है न ही कोई कुछ बता रहा है वैसे आस[पास लगे सीसीटीवी कैमरा और वायरल वीडिओ के आधार पर जाँच की जा रही है। वही दोनों पक्ष में से कोई भी पक्ष अगर आवेदन देता है तो जांच कर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।
नगर भवन पार्क में हम और गोलू बात कर रहे थे तभी आकर उनलोगो ने मारपीट किया और गोली चला दिए : रवि यादव
घटना के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखते हुए रवि यादव ने बताया की तीन दिन पूर्व ऋषव द्वारा सारिमपुर के रहनेवाले हमारे मित्र गोलू के साथ मारपीट किया गया था। जो की आज गोलू आज ऋषव के घर गया था जहां नहीं मिलने के बाद नगर भवन में आ गया जहां हमसे मुलाकात हो गयी थी। हमलोग बात कर ही रहे थे की ऋषव, शशांक और अन्य कई युवक आये और मारपीट करते हुए फायरिंग कर दिए। जिसके बाद हमलोग वहा से जान बचाकर भाग गए।

