CRIME
दीवाल गिरने से दबकर बच्ची की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में दीवाल गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मेन रोड महावीर चबूतरा के समीप सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश के बाद शाम करीब पांच बजे के आसपास नेहरू नगर के रहने वाले मनु राजभर की लगभग पांच वर्षीय बच्ची घर से बाहर निकल दुकान पर कुछ खरीदने जा रही थी। तभी एक पुराना दीवाल उसके ऊपर गिर गया। जिसमें दबकर बच्ची की मौत हो गयी घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मेन रोड महावीर चबूतरा के समीप सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सुचना पर नगर थाना पुलिस और बीडीओ साधुशरण पांडेय पहुंच लोगों को समझने का प्रयास कर रहे है।




