OTHERS
दिवाली ऑफर के साथ तनिष्क ज्वैलरी शो रूम का बक्सर में हुआ भव्य शुभारम्भ
तनिष्क ज्वैलरी की खरीदारी के लिए पटना या बनारस जाना पड़ता था जिसको ध्यान में रखते हुए तनिष्क का शोरूम खोला गया : दीपक पांडेय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के स्टेशन रोड ज्योति प्रकाश चौक के समीप शुक्रवार को तनिष्क ज्वैलरी शोरूम मानकी ट्रेडर्स का भव्य शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मानकी देवी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर शो रूम के प्रोप्राइटर दीपक पांडेय ने बताया कि पांडेय परिवार टाटा कम्पनी के साथ पिछले 55 वर्षो के साथ जुड़ा हुआ है। वही टाटा कम्पनी देश के सबसे भरोसेमंद ज्वैलरी ब्रांड ने बिहार में अपना रीटेल विस्तार कर रही है। जिसके तहत टाटा समूह तनिष्क का बिहार में 24वां रीटेल स्टोर का शुभारम्भ बक्सर में किया है। यहां के लोगों को तनिष्क ज्वैलरी की खरीदारी करने के लिए पटना या बनारस जाना पड़ता था जिसको ध्यान में रखते हुए बक्सर में तनिष्क का शोरूम खोला गया।
दिवाली ऑफर के साथ महिला ग्राहकों की डिजाइन संबंधी अनोखी मांगों को पूरा करेगा शो रूम
वही उद्घाटन समारोह में तनिष्क के प्रबंधक ने बताया की पूरे भारत वर्ष में तनिष्क के प्रति लोगों को ज्यादा विश्वास है। जिसको लेकर बक्सर में शोरूम का शुभारम्भ किया गया वही अभी दिवाली ऑफर 20 प्रतिशत डिस्काउंट चल रहा है। हमारे शो रूम में सबकुछ पारदर्शी है कारीगर भी आपके सामने कार्य करेंगे। इस शोरूम में तनिष्क का नवीनतम कलेक्शन होगा जो कि महिला ग्राहकों की डिजाइन संबंधी अनोखी मांगों को पूरा करेगा।
ग्राहकों को शत प्रतिशत शुद्धता वाला ही ज्वैलरी उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर पांडेय परिवार के राजेंद्र पांडेय, योगेंद्र पांडेय, निगम पांडेय, अगम पांडेय, सुगम पांडेय, अनुराग पांडेय, प्रकाश पांडेय, राकेश पांडेय के अलावा नप अध्यक्षा कमरून निशा, श्रवण तिवारी, विनय कुमार, सुरेश संगम, ऋषि निर्मल, सत्यदेव प्रसाद, राजेश केशरी, आनंद कुमार पांडेय, ब्रजेश सिंह समेत शहर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।


