OTHERS

दीपावली, धनतेरस को लेकर शहर के प्रतिष्ठित आर के ज्वेलर्स पर ऑफरों की बौछार

न्यूज़ विज़न । बक्सर
शहर के व्यवसायियों ने धनतेरस की तैयारी पूरी कर ली है। इसको लेकर सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों में तरह-तरह के आइटम सजा दिए हैं। धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजारों में अभी से ही चहल पहल देखी जा रही है। मान्यता है कि इस दिन नए सामान (सोना, चांदी या नए बर्तन) की खरीदारी कर अपने घर लाने से पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। यहीं कारण है कि धनतेरस के मौके पर बाजारों में चहल-पहल बढ़ जाती है।

 

सोने के ज्वेलरी बनवाने पर 20 % तक की भरी छूट

इस त्यौहारी मौसम में शहर के यमुना चौक स्थित आर के ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के लिए दिवाली और धनतेरस को लेकर शानदार आफर लाया है। जिसमे जितना ज्यादा खरीदारी करेंगे,उतना ही अधिक फायदा मिलेगा जो की 20% तक पहुंच जाती है। यह 20% तक की छुट सोने के जेवरों की बनवाई पर दी जाती है। प्रो. विनय कुमार ने बताया की जहां सोने के जेवर बनवाने पर 20 % की छूट दी जा रही है वही अपने ग्राहकों से वादा भी करता है कि सोने का भाव जो ऑनलाइन आता है, 18kt और 22kt का वहीं भाव रखता है। उन्होंने कहा की आगे आगे लगन को देखते हुए नए डिजाइनो का भरपूर संग्रह दोनों 18 और 22 कैरेट में किया गया है।

एक ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक चांदी के सिक्के

आर के ज्वेलर्स में निर्मित हिरा के ज्वेलरी पर आजीवन सर्विस मुफ्त

उन्होंने बताया की हीरे के जेवर, जो कि आर के ज्वेलर्स अपने यहाँ निर्माण करवाता है, अतः उन्नत क्वालिटी और कलर के हीरे लगे होने के बावजूद भी उनकी कीमत सबसे कम रहती हैं जो कि किसी छुट के बाद भी कम पड़ती है। अपने कारीगरों के यहां बनाने के कारण इसकी आजीवन सर्विस ग्राहकों को फ्री में दी जाती है और इसे वापस बेचने में ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा भी नहीं होती है। वही उन्होंने बताया की सोने, चांदी के सिक्कों के अलावा लक्ष्मी गणेश की मुर्तिया भी एक से बढ़कर एक डिजाइन में उपलब्ध है। वही एक ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के चांदी के सिक्के उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button