साईं बाबा मंदिर सतीघाट बक्सर में भव्य वार्षिक पूजनोत्सव संपन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
पालकी यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, विधि विधान से हुआ जलाभिषेक एवं पूजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साईं श्रद्धा संस्थान बक्सर के तत्वावधान में सतीघाट स्थित साईं बाबा मंदिर में सोमवार को वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम और विधिविधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से भरा रहा। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे और साईं बाबा की पूजा, जलाभिषेक एवं हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धापूर्वक भाग लिया।







पूजनोत्सव के उपरांत नगर में साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ निकली पालकी यात्रा ने नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धा और आस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पालकी का स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता व साईं भक्त सुरेश संगम ने कहा कि यह धार्मिक परंपरा वर्षों से बक्सर में चली आ रही है। उन्होंने बताया कि साईं बाबा के प्रति लोगों में गहरी आस्था है, और इसी कारण हर वर्ष इस आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। शहर के लोग आपसी सहयोग से समय-समय पर मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।

मंदिर समिति के सचिव परशुराम यादव ने बताया कि आमतौर पर हर गुरुवार को पालकी निकाली जाती है, लेकिन आज विशेष अवसर होने के कारण शहर भ्रमण हेतु विशेष पालकी यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास है कि साईं बाबा की सेवा व भक्ति का यह सिलसिला अनवरत चलता रहे। वहीं मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं संचालक चंदन गुप्ता ने बताया कि सुबह से ही साईं बाबा के जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का सिलसिला प्रारंभ हो गया था, जो विधिविधान के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल और भव्य रूप में संपन्न हो सका।
इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से गीता देवी, मीरा देवी, आशीष गुप्ता, रिकी गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अजय जी, सुदर्शन जी, धर्मेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने साईं बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन में सुख-शांति की कामना की।

