जुए के अड्डे पर छापेमारी, 13 गिरफ्तार, 1 लाख 39 हजार कैश बरामद
नगर थाना पुलिस ने शहर के पीपी रोड में की छापेमारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के पिपरपाती रोड मिलाप होटल के समीप जुआ खेलने की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर 13 जुआरियों को पकड़ा है और मौके से 1 लाख 39 हजार रूपये कैश के साथ 11 मोबाईल जब्त किया है। वही छापेमारी के दौरान पहुंची पुलिस को देखकर चारदीवारी फांदकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस की कार्रवाई काे देख माैके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई।








नगर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद छठ पर्व तक शहर के विभिन्न मोहल्लों में जुआ खेल हो रहा है। इसकी सूचना नगर थाना पुलिस काे मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने पिपरपाती रोड स्थित खंडहर में छापेमारी किया। जहां 13 जुआरी पकड़े गए वहीं कुछ जुआरी चहारदिवारी फांद कर भाग निकले। मौके से पुलिस ने करीब एक लाख 39 हजार रूपये बरामद किया हैं। ज्ञात हो कि शहर के कई माेहल्लाें में जुआ का खेलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। सूत्रों की मानें ताे खलासी मोहल्ला, गोला बाजार, कोइरपुरवा समेत कई स्थानों पर जुआ का खेल चलता है।



यमुना चौक के समीप पुलिस की कार्रवाई के बाद लाेगाें की भीड़ लग गई। गिरफ्तारी के बाद देर रात तक थाना में लोगों की भीड़ लगी रही। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जुआ खेलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

