19 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट 2024 के लिए जिला की टीम अहमदाबाद रवाना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आगामी 16 से 18 फ़रवरी को गुजरात के सरदार पटेल स्पोर्ट्स सिटी अहमदाबाद में होने वाले 19वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट 2024 के लिए बक्सर जिला की एथलेटिक्स 15 सदस्ययी टीम को जिला एथेलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक डॉक्टर आर राघवन द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन पर शुभकामनाओं के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। जबकि रवानगी के दौरान ज़िला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शाहबाज अख्तर, चेयरमैन राजा मिश्रा, उपाध्यक्ष कामरान खान, संत मैरिस स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) के प्रिंसिपल फादर डोमिनिक अमलन ने खिलाड़ियो को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।








ज़िला एथलेटिक्स संघ के सचिव मो. हालिम ने बताया कि ज़िला के प्रबंधक कुमार रवि रंजन (STMS – ICSE), कोच कृष्णा कुमार साहनी के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया जिसमे अंडर 14 आयु वर्ग के प्रकाश कुमार (कप्तान), शिवम कुमार यादव, गोविंद त्रिगुण, नैंसी केशरी तथा अंडर 16 आयु वर्ग के प्रेम कुमार शर्मा, विश्वकर्मा कुमार, शिवी ओझा, ट्विंकल कुमारी, अभिजीत कुमार, अनीश यादव, ऋषिकेश कुमार सिंह, सचिन कुमार गुप्ता, प्रियांशु कुमार तथा रजनीश कुमार खिलाड़ी शामिल हैं। वही उन्होंने बताया की खिलाड़ियों का चयन टीम सेक्रेटरी मो. हालिम, ज्वाइन सेक्रेटरी कुमार रवि रंजन तथा चन्दन कुमार साहनी (STMS) के उपस्थिति में किया गया।





