तेज रफ़्तार पुलिस वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर
घटना धनसोई बन्नी मार्ग पर खरहना गॉव के समीप




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी धनसोई मार्ग पर खरहना गॉव के समीप मंगलवार की देर शाम पुलिस वाहन की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे पुलिस द्वारा धनसोई निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्स्कों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।











घटना की सुचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया गया। वही स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन के चालक पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए दुर्घटना के दौरान चालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे। वही इस घटना की जानकारी देते हुए पीडिया टोला के ग्रामीण गुप्तेश्वर चौधरी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार की शाम को उस समय घटित हुई जब मोतीलाल चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र बुधन चौधरी खरहना से घरेलू सामान खरीदकर अपनी बाइक पर बांध रहा था, तभी बन्नी तियरा रोड की तरफ से तीव्र गति से आ रही पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पुलिस वाहन का चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा। वही इस हादसे की सूचना मिलते ही खरहना एवं पीडिया टोला के ग्रामीणों ने पुलिस वाहन का पीछा करते हुए वाहन को सिसौंधा रोड में घेर कर गाड़ी के पहिए का हवा खोल दिए। तथा दोषी चालक को गिरफ्तार करने के साथ मुआवजा की मांग करने लगे। वही घटना स्थल पहुंच धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया की घटना के बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवा आवागमन को सुचारु करवा दिया गया है। और पुलिस वाहन का हवा निकल दिया गया था जिसे भरवाया जा रहा है। ताकि थाना ले जाया जा सके।

