OTHERS
तनिष्क शो रूम में गोल्डेन हार्वेस्ट मंथली प्लान से दो दिनों में जुड़े तीन दर्जन से अधिक लोग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के स्टेशन रोड स्थित तनिष्क शो रूम में मैरी क्रिसमस डे के मौके पर 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक गोल्डेन हार्वेस्ट मंथली प्लान का कांटेस्ट कराया गया। जिसमे काफी संख्या में ग्राहकों द्वारा तनिष्क के इस मंथली प्लान करवाया और स्टोर पर काफी मात्रा में भीड़ लगी रही।इस मंथली प्लान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लगभग 3 दर्जन गोल्डेन हार्वेस्ट मंथली प्लान ओपन हुआ।








तनिष्क स्टोर मैनेजर मृणमोय चटर्जी ने बताया कि इस मंथली प्लान के जरिए कस्टमर छोटा छोटा अमाउंट हर जमा करके बोनस के साथ ज्वैलरी खरीद सकते है। तनिष्क में सोने की शुद्धता, ज्वैलरी की क्लीनिंग, पोलिसिंग फ्री में कराया जाता है। वही उन्होंने बताया की जन्मदिन व शादी के सालगिरह पर छः से 10 प्रतिशत तक ग्राहकों तनिष्क के तरफ से छूट दिया जाता है।




