OTHERS

जनसेवक पद पर समायोजन और समयनुसार वेतन भुगतान की मांग को लेकर किसान सलाहकारों ने दिया धरना

न्यूज विजन | बक्सर

जनसेवक पद पर अविलंब समायोजन और समयनुसार वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को किसान सलाहकारों ने जिला कृषि कार्यालय परिसर में धरना व प्रदर्शन किया। प्रचंड गर्मी में दर्जनों किसान कार्यालय के मुख्य गेट पर बैठकर कर सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। धरना का आयोजन बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर किया गया। धरना की अध्यक्षता कर रहे किसान सलाहकार संघ जिला इकाई के अध्यक्ष दीनबंधु राय ने कहा कि हमारी मांग जायज है। बावजूद सरकार हमारी मांगों की अनदेखी कर रही है। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग एवं बिहार सरकार हमारी मांगों के प्रति ससमय सकारात्मक निर्णय लेती है तो राज्य स्तरीय आयोजित एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय धरना में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराते हुए सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जिला स्तरीय खरीफ महाभियान में काली पट्‌टी बांध विरोध जताया गया था। अपनी मांग को मनवाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन के साथ ही संघर्ष जारी रहेगा। धरना में संघ के संरक्षक मिथिलेश कुमार, किसान सलाहकार रमेश पांडेय, शिवजी चौधरी, सचिव परमेश कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, शशि भूषण पाठक, गंुजनकुमार, संजय ओझा, सदाशिव राय, प्रदीप कुमार, हरि भगवान, किरण कुमारी, कुमारी रीना, रंजीत कुमार, महेश दत्त, उमेश कुमार राम, विजय कुमार, मृत्युंजयपांडेय, शिवाशिष कुमार, रामधारी पासवान, विजेंद्र ठाकुर मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button