तनिष्क शोरूम में शेरू सिंह के नाम पर धमकी देने वाला निकला पटना बेउर जेल में बंद कुख्यात अपराधी सिकंदर यादव




रिपोर्ट : डॉ शशांक शेखर
न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध आभूषण शोरूम तनिष्क से हाल ही में शेरू सिंह के नाम पर धमकी भरा फोन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस धमकी भरे कॉल के पीछे पटना के बेउर जेल में बंद कुख्यात अपराधी सिकंदर यादव का हाथ है।






पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों तनिष्क शोरूम के ऑफिशियल मोबाइल नंबर 9262993481 पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम शेरू सिंह बताया और शोरूम संचालक को धमकी भी दी गई थी। इस पूरी बातचीत की ऑडियो क्लिप के आधार पर पीड़ित पक्ष द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच शुरू की। कॉल डिटेल्स और ऑडियो विश्लेषण के बाद यह स्पष्ट हुआ कि धमकी भरा फोन पटना के बेउर जेल से किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि कॉल करने वाला और कोई नहीं बल्कि कुख्यात अपराधी सिकंदर यादव है, जो पटना के पुनाईचक इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ दर्जनों संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।


जानकारी के अनुसार, सिकंदर यादव को जून 2025 में बक्सर केंद्रीय कारा से पटना बेउर जेल स्थानांतरित किया गया था। उसने 23 जुलाई को बक्सर स्थित तनिष्क शोरूम के नंबर पर कॉल कर रंगदारी की मांग की थी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि जेल में रहते हुए सिकंदर यादव के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और इसमें किन जेल कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है। तनिष्क शोरूम के कर्मचारी व प्रबंधन इस घटना से काफी डरे हुए हैं। वहीं स्थानीय व्यवसायियों में भी इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। व्यवसायी वर्ग ने प्रशासन से जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की मांग की है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि सिकंदर यादव के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जेल प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
बक्सर पुलिस के अनुसार सिकंदर के रिश्ते बक्सर के कई लोगो से है जिनकी जांच कि जा रही है, बहरहाल पुलिस की सक्रियता बनी रही तो व्यवसायी वर्ग को शकुन रहेगा वरना डर और भय के माहौल में व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

