शहर के बाबा नगर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव
हत्या या आत्महत्या दोनों बिन्दुओ पर जाँच कर रही है पुलिस




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा नगर में शनिवार को एक 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मैनपुरी निवासी आदित्य कुमार वर्मा के रूप में हुई। मृतक बक्सर में रहकर सुनारी का काम सीख रहा था। घटना की जानकारी तब हुआ जब मृतक के परिजनों ने उससे संपर्क न होने के कारण चिंतित होकर उसके किराए के मकान पर पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव कमरे में पड़ा मिला।








घटना के प्रारंभिक जांच में मृतक के गले पर बिजली के तार के निशान और कमरे में चारों तरफ खून के धब्बे मिलने से मामला संदेहास्पद बन गया है। पुलिस इसे हत्या मान रही है, लेकिन आत्महत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या के पीछे कोई और वजह छिपी हुई है।

