OTHERS

डॉक्टर्स डे पर पूर्व सैनिक संघ ने जिले के दर्जनों चिकित्सको को किया सम्मानित

न्यूज विजन। बक्सर
पूर्व सैनिक संघ और मैनेजमेंट कमिटी मां मुंडेश्वरी अस्पताल के द्वारा जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में 33 वा चिकित्सक दिवस समारोह बड़े धूम धाम से पूर्व सैनिक संघ कार्यालय सोहनीपट्टी में मनाया गया। जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष द्वारा स्वागत करते हुए सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा हार्दिक बधाई दी। वही जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने अपने अभिवादन में बताया की डॉक्टर्स हमारे भगवान के दूसरे रूप में आए है और हम सबकी जान की रक्षा करते है । चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत भारत में 1991 से चली आ रही है। यह समारोह डाक्टर विधान चंद रॉय के सम्मान एवम श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टर हमारे दूसरे भगवान है। जब विश्व में कोविड 19 चरम सीमा पर था विश्व के सभी लोग अपने अपने घरों में थे उस वक्त भी हमारे सभी डाक्टर, नर्स और सफाई कर्मचारी लोगों की जान बचाने और सेवा में लगे थे। सभी सैनिकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और सैनिक संघ जिंदाबाद के नारों से सारा वातावरण गुंजयमान कर दिए। मौके पर उपस्थित सभी डॉक्टर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 30 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राम सागर मिश्रा को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर सी एम सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की आज पूर्व सैनिक संघ बक्सर ने हम सभी डॉक्टर्स को सम्मानित कर एक मिशाल दिया है जो इससे पहले किसी ने नहीं किया था। मौके पर डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय, डाक्टर रंगनाथ तिवारी, डॉ शैलेश, डॉ वी के सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ डी पी पाठक, डॉ गंगेय राय, डॉ दिलशाद आलम, , डॉ ऋतिक चौबे, डॉ आर एन गुप्ता, डॉ खादिम राजा, डॉ सेतु मैडम, समाजसेवी साबित रोहतास्वी के अलावा सैनिक संघ बक्सर के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर जे पी सिंह, उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, महासचिव राजबली यादव , सभापति कैप्टन बी एन पाण्डेय,चेयरमैन ए एन श्रीवास्तव, हरेंद्र मिश्रा, बाली राम मिश्रा, पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, फुल बदन सिंह,कैप्टन श्री निवास केआलावा सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button