साबित खिदमत अस्पताल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच कैंप का हुआ आयोजन, 150 लोगों का हुआ जाँच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत अस्पताल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम की देखरेख में किया गया। जिसमें मुफ्त में यूरिक एसिड, बोन डेंसिटी, बीएमआई आदि जांच को मुक्त किया गया।











आयोजित मुफ्त मेगा शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें मुख्य रूप से संस्था के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम, डॉक्टर मनीष कुमार, डॉक्टर उज्जवल, डॉक्टर झा, सुमित कुमार, रवि रंजन आदि लोग मौजूद थे। मौके पर अरुण कुमार उपाध्याय, इम्तियाज अंसारी, नासिर अंसारी, नसीम अंसारी, रुखसाना बेटी, अंजलि सोनम सहित मनीष कुमार, अंकित, श्रीराम, ललित अशोक, कांतिका, देवंती, लालमोनी, पुष्पा, संगीता, संतरा देवी, कुंती देवी, यासमीन आदि का मुफ्त जांच हुआ। यह कैंप महीने के हर तीसरे पखवाड़े में किया जाता है जिसमें सभी का मुफ्त सेवा होता है। ऐसे मुफ्त आयोजन साबित खिदमत अस्पताल हमेशा करते रहता है, जिससे मरीजों को बहुत फायदा हो। ज्ञात हो कि पिछले पखवाड़े में गोल्डन कार्ड भी बांटा गया जिससे समाज के पिछड़े लोगों को बहुत फायदा हो रहा है।

