डीएम की मौजूदगी में 26 लाख के शराब को किया गया विनष्ट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में शहर के बाजार समिति परिसर में जिले के डुमराव अनुमंडल एवं उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त (विभिन्न थानों से प्राप्त) लगभग 3226 लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य लगभग 26 लाख रुपए से अधिक है, का विनष्टीकरण किया गया।








डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग के साथ जिले के सभी थानों व उड़नदस्ता की टीम सक्रीय है। हर रोज जगह जगह वहां जाँच के दौरान काफी मात्रा में पैसा भी बरामद हो रहा है इसके साथ शराब भी पकड़ी जा रही है। आगामी 7 मई से जब नामांकन आरम्भ हो जायेगा और सख्ती बढ़ा दी जाएगी। उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने बताया की कुल लगभग 3226 लीटर शराब विनिष्ट किया गया। जिसमे उत्पाद विभाग से 3200 लीटर शराब एवं पुलिस थाना से 26 लीटर पकड़ा गया शराब है। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर एवं अन्य उपस्थित रहे।




