OTHERS
माल गोदाम रोड में उड़नेवाले धूल से आसपास के लोगों का जीना हुआ दुस्वार, आपसी सहयोग से किया जा रहा है पानी का छिड़काव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के रेलवे स्टेशन माल गोदाम रोड की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। उक्त सड़क से हर दिन गुजरने वाले सैकड़ो वाहन से पुरे दिन आस पास के घर में रहनेवाले लोगों का धूल भरी जिंदगी से जीना मुहाल हो गया है। उक्त सड़क से प्रतिदिन काम से काम 200 स्कूली बसें गुजरती है। जिन्हे गुजरने के दौरान धूल से पूरा सड़क ढंक जाता है।











माल गोदाम रोड में धूल से हो रही परेशानी को लेकर पिछले दो दिनों से रेलवे माल गोदाम सुपरवाइजर और अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार सिंह, प्रेम पांडेय और ट्रांसपोर्टर छांगुर द्वारा सुबह शाम समर सेबल चला सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कुछ पल के लिए राहत मिल रहा है। वही आसपास के लोगों ने इससे निजात के लिए जिला प्रशासन से मांग किया है।

