ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर हुयी मौत, एक घायल
घटना रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लाल सिंह के डेरा गॉव में




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत लाल सिंह के डेरा गॉव में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौत हो गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वही घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल है जिसका इलाज चल रहा है।











प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक सोनू कुमार बिंद पिता रिखिदेव बिंद उम्र लगभग 20 वर्ष गर्जन पाठक के डेरा लाल सिंह के डेरा से गर्जन पाठक के डेरा जा रहा था इसी दौरान ट्रेक्टर पलट गयी जिसमे दबकर मौत हो गयी। वही इस घटना में घायल प्रमोद यादव पिता स्वर्गीय दर्शी यादव दल्ली के डेरा गांव के रहनेवाला है। जिसका इलाज डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। वही घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। घटना की पुष्टि रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी नमो नारायण राय ने की है। वही ट्रैक्टर को थाना लेकर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

