मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एम. वी. कॉलेज में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को जिले के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय चरित्रवन में एनएसएस के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत “हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना था।








कार्यक्रम की शुभारम्भ एम. वी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष चंद्र पाठक एवं आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश प्रसाद और डॉक्टर छाया चौबे द्वारा अपना हस्ताक्षर बना कर किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार भी शामिल रहे वही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शामिल होने वाले विद्यार्थियों में मोहित कुमार, रुचि कुमारी, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, आनंद कुमार, रोशन कुमार, राहुल कुमार वर्मा, तपस्या कुमारी आकाश कुमार, अमरकांत सिंह, विशाल कुमार, अमित कुमार सिंह विवेक कुमार, रुचि कुमारी, रिंकू, धीरज, सुनील, कृष्णा आदि शामिल रहे।




