जेसीबी बाइक की टक्कर में पति की मौत पत्नी की हालत गंभीर
घटना बक्सर दिनारा मुख्य सड़क पर बकसड़ा मोड़ के समीप




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर- दिनारा मार्ग के बकसड़ा मोड़ के समीप सामने से आ रही जेसीबी से बाइक टकरा गई। जहा इस घटना में बाइक सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गए। जिसे आनन-फानन घायल दम्पति को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल भिजवाया गया। जहा इलाज के दौरान 32 वर्षीय पति की मौत हो गई, वही, 28 वर्षीय महिला जीवन व मौत से जूझ रही है। घटना के बाद जेसीबी का चालक मशीन छोड़ फरार हो गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के दिनारा निवासी पप्पू कुमार उर्फ बादल अपनी पत्नी साक्षी को बाइक पर बैठाकर बक्सर से दिनारा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बकसड़ा मोड़ के समीप उनकी बाइक जेसीबी मशीन से टकरा गई। जिससे कि दंपति बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल पप्पू कुमार की मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया की मृतक की पत्नी का इलाज चल रहा है। जिसकी हालात चिंताजनक बताई जाती है।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहा गम्भीर रूप से घायल पप्पू कुमार उर्फ बादल की मौत हो गई। जबकि, उनकी पत्नी का इलाज किया जा रहा है। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। वही जेसीबी को जब्त कर उसके मालिक व चालक का पता लगाया जा रहा है।




