POLITICS

बहुजन समाज के मौलिक अधिकारों पर पाबंदी लगाए जाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दिया धरना

धरना के दौरान पिछड़ा वर्ग के लोगो ने कहा "यह आजादी झूठी है देश की जनता भूखी है"

न्यूज विजन । बक्सर
मंगलवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के संयुक्त बैनर तले शहर के अंबेडकर चौक पर संतोष नागवंशी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान वक्ताओं ने वर्तमान सरकार के द्वारा भारत के मूलनिवासी बहुजन समाज के मौलिक अधिकारों पर पाबंदी लगाए जाने के साथ-साथ भारत की आजादी का 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी भारत में रहने वाले बहुसंख्यक लोगों की आज भी देश के अंदर मौलिक समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई हैl जो समस्या गुलाम भारत में नहीं थी, आज आजाद भारत में नई समस्या सरकार के द्वारा पैदा कर दी गई हैl सरकार में बैठे हुए लोग संविधान की शपथ लेकर संविधान के विरोध में ही निरंतर कम कर रहे हैंl यह कहा जा सकता है कि भारत को 76 वर्ष आजाद होने के बाद भी भारत के मूलनिवासी, ब्राह्मणवादी व्यवस्था के आज भी गुलाम हैl भारत सरकार एक तरफ यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून लाने की बात कर रही है और दूसरे तरफ देश में जाती व्यवस्था, वर्ण व्यवस्था, अस्पृश्यता के आधार पर मूलनिवासी बहुजन समाज के ऊपर शासन एवं प्रशासन के साथ सहयोग से अन्याय- अत्याचार, सामूहिक बलात्कार एवं हत्याए होता रहता हैl साथ ही साथ BJP के द्वारा मूलनिवासी नागो की प्राचीन बौद्ध विरासत पर नाजायज तरीके से कब्जा करके उसके मूल पहचान को मिटाने का प्रयास कर रही हैl इन तमाम मुद्दों के विरोध में देशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भारत के सभी जिला मुख्यालय पर किया जा रहा हैl
धरना में अखिलेश कुमार सिंह, भंते भीखू आनंद, गोरखनाथ पासवान, बच्चा मुनीराम, अरुण कुमार गुप्ता, दशरथ शर्मा, किशोरी राम, डॉक्टर रामबदन गुप्ता, ईश्वर नाथ प्रसाद, विजय शंकर प्रजापति, निर्मल गोंड, रामाश्रय गोंड समेत अनेकों लोग उपस्थित रहेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button