जेडीयू नेता को बिहार में पूर्णत: शराबबंदी जुमला नहीं लगता, पूरे प्रदेश में खुलेआम बिक रही है शराब – विजय सिंह
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप पर पार्टी शो काज कर चुकी है




न्यूज विजन | बक्सर
जेडीयू नेता कहते हैं कि केंद्र की सरकार और स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे जो भी कहते हैं वह जुमला है। राम मंदिर का निर्माण, काशी कॉरिडोर, धारा 370 हटाना भी जुमला है क्या। जेडीयू नेता को बिहार में पूर्णत: शराबबंदी जुमला नहीं लगता। पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। अश्विनी चौबे सिर्फ यहां के सांसद ही नहीं बल्कि देश के नेता हैं। जिलाध्यक्ष विजय सिंह बुधवार को कोइरपुरवा स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे।
उन्होंने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह कुशवाहा, अपने ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व जेडीयू नेता संजय सिंह राजनेता पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्षी दलों के नेता बेमतलब का बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम की कुर्सी को देख लार टपक रहा है। उनके पार्टी के नेताओं को कुछ भी बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक राणा प्रताप सिंह बीजेपी के जिलाध्यक्ष थे सब कुछ ठीक था। पद से हटने के बाद सब कुछ गलत लगने लगा है। पद पर रहते हुए केंद्रीय विद्यालय की जमीन की याद नहीं आई। दल विरोधी कार्य कर रहे राणा प्रताप सिंह पर प्रदेश की ओर से शोकाज किया गया है। वहीं डुमरांव के माले विधायक अजीत कुमार सिंह कुशवाहा कहते हैं कि बीजेपी धर्म और मंदिर के नाम पर राजनीति करती है। वे खुद बताएं कि तीन वर्षाें में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में जनहित में कौन सा काम किये हैं और आगे दो साल में क्या करेंगे। ये लोग मणिपुर की घटना की बात करते हैं, लेकिन बंगाल का नाम लेने से भी कतराते हैं। मौके पर मौजूद भाजपा नेत्री पूनम देवी ने कहा कि राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा है कि सांसद बक्सर की नहीं भागलपुर की चिंता करते हैं। कहा कि सांसद का विकास उन्हें नजर नहीं आता है। तभी ऐसा बयान दे रहे हैं। लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, भाजपा नेता निर्भय राय, पुनीत सिंह आदि ने कहा कि जिले में परक्रमी प्रभु श्रीराम की 1008 ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी और जमीन की भी व्यवस्था होगी।

