OTHERS
जिले के 17 केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।








डीएम एवं एसपी द्वारा एमपी उच्च विद्यालय, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल लालगंज इटाढ़ी रोड एवं फाउंडेशन स्कूल गुरुदास मठिया इटाढ़ी रोड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित विद्यालयों के परीक्षा कक्ष में चल रहे परीक्षा की जांच किया गया। परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के संबंध में प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।




