जिला स्तरीय फुटबॉल एवं बॉलीबाल चयन प्रतियोगिता 7 व 8 अक्टूबर को
31 अक्टुबर से 04 नवम्बर तक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित है 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता




न्यूज़ विज़न । बक्सर








स्कुल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया की ओर से 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता 31 अक्टुबर से 04 नवम्बर तक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के तहत् राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल अन्डर-19 बालक चयन प्रतियोगिता 10 एवं 11 अक्टुबर को महाराजा स्टेडियम बेतिया एवं वॉलीबॉल अन्डर-17 बालक चयन प्रतियोगिता 10 एवं 11 अक्टुबर को आरा, भोजपुर में आयोजित होंगी। इस सम्बन्ध में नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की जिला स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल अन्डर-17 चयन प्रतियोगिता 07 अक्टुबर 2023 एवं फुटबॉल अन्डर-19 बालक चयन प्रतियोगिता का आयोजन 08 अक्टुबर 2023 का आयोजन एम०पी० उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित कि जाएगी। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र के साथ आएंगे। इस चयन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी ही राज्य स्तरीय फुटबॉल एवं वॉलीबॉल चयन प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

